बृजभूषण सिंह का असभ्य अंदाज़ और मीडिया की भूमिका पर सवाल

    Photo Source:ABP News 
बृजभूषण सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष, अपने विवादित बयानों के अन्दाज़ के लिए जाने जाते हैं। वह भारतीय राजनीति के जाने-माने नेता हैं व भाजपा के पूर्व सांसद भी है,का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा में रहा। 

हाल ही में ABP News पर एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने विनेश फोगाट के खिलाफ बेहद असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया जो कुश्ती की दुनिया में एक प्रतिष्ठित खिलाड़ी हैं।

जब इंटरव्यू ले रहे पत्रकार ने इस पूरे प्रसंग को गंभीरता से लेने की बजाय, ठहाके लगाकर बृजभूषण की टिप्पणियों का अप्रत्यक्ष तरीके से समर्थन भी किया। 

विनेश फोगाट और अन्य पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। यह घटना तब और भी चौंकाने वाली हो गई जब इंटरव्यू के दौरान एबीपी न्यूज़ के पत्रकार ने न केवल इन टिप्पणियों को अनदेखा किया, बल्कि ठहाके लगाते हुए उनकी बातों पर हँसी मज़ाक़ भी किया। यह न केवल पेशेवर नैतिकता के खिलाफ है, बल्कि इस तरह की संजीदा परिस्थितियों पर पत्रकारिता की भूमिका और संवेदनशीलता को भी कटघरे में खड़ा करता है।

यह घटना इस बात की ओर इशारा करती है कि कैसे सत्ता में बैठे लोग अक्सर अपनी स्थिति का दुरुपयोग कर सकते हैं, और मीडिया भी कभी-कभी इस प्रकार के व्यक्तियों के साथ असंवेदनशीलता से पेश आ सकता है।

यह विषय चिंताजनक है। वह यह कि इंटरव्यू लेने वाला पत्रकार बजाय स्थिति को सँभालने के खुद इस अपमानजनक टिप्पणी पर ठहाके लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह दर्शाता है कि कुछ हिस्सों में मीडिया जो कि समाज का चौथा स्तंभ माना जाता है वह किस हद तक अपनी भूमिका से भटक चुका है। 

पूर्व में भी abp news के एक इंटरव्यू के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा मैं शिलाजीत की रोटी खाकर थोड़ी खाकर आता हूं।

वहीं बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हत्या से लेकर अंडरवर्ल्ड लिंक, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट जैसी कई धाराओं के तहत 40 से ज्यादा मामले दर्ज है।
~दिव्यांश गांधी


1 टिप्पणी:

राजनीति अल्पकालिक धर्म है और धर्म दीर्घकालिक राजनीति है" : डॉ. लोहिया

डॉ. राम मनोहर लोहिया भारतीय राजनीति के ऐसे प्रखर विचारक थे, जिन्होंने अपने समय में राजनीति और सामाजिक न्याय को एक नई दिशा दी। उन...

Blogger द्वारा संचालित.