क्या भारतीय अर्थव्यवस्था पूंजीवादी अर्थव्यवस्था के राह पर है?
भारतीय अर्थव्यवस्था पूंजीवादी अर्थव्यवस्था के राह पर
देश पूंजीवादियों के हाथ में जा चुका है. भारतीय अर्थव्यवस्था मिश्रित अर्थव्यवस्था (Mixed Economy) है. अमेरिका इंग्लैंड जैसे देशों ने पूंजीवादी अर्थव्यवस्था (Capitalist Economy)को अपनाया है. वहीं चीन और क्यूबा जैसे देशों ने समाजवादी अर्थव्यवस्था (Socialist Economy) को अपनाया है. भारत भी अमेरिका और इंग्लैंड की भांति पूंजीवादी अर्थव्यवस्था(capitalist Economy) के राह पर है.
विकासशील देश अमेरिका और इंग्लैंड से तुलना
जब देश पूंजीवाद के राह पर आ खड़ा हुआ है तो वर्तमान समय में भारत जैसे विकासशील देश के लिए यह बहुत ही घातक साबित होने वाला है. क्योंकि अमेरिका और इंग्लैंड जैसे देशों से जब आप तुलना करेंगे तो तब आप पाएंगे कि हम कितने पिछड़े है और इसकी क्या वजह है?
समाजवादी देश चीन और क्यूबा से तुलना
वहीं यदि समाजवादी अर्थव्यवस्था (Socialist Economy) वाले देश चीन और क्यूबा से भी तुलना की जाए तो बातें स्पष्ट तौर से सामने आ जाएगी हमारा देश कहां पिछड़ा हुआ है? इन चीजों की तुलना यदि हम इन विभिन्न देशों से करने के लिए मानव विकास सूचकांक [(Humam Development Index) (HDI)] अर्थात इसके अंतर्गत आने वाली संकेतक जैसे प्रति व्यक्ति आय (Per Capita Income), गरीबी रेखा (Poverty line) से नीचे की जनसंख्या अनुपात (Population Ratio), मृत्यु दर(Death Rate), साक्षरता (Litracy), स्वास्थ्य (health), ग्लोबल हंगर इंडेक्स (Global Hunger Index), जीडीपी ग्रोथ (GDP Growth)आदि कई संकेतक है जो आपको इस बात से अवगत कराएंगे की भारत कहा स्टैंड कर रहा है.
भारतीय अर्थव्यवस्था वर्तमान में कैसी होनी चाहिए
वर्तमान में भारत जैसे देशों के लिए पूंजीवादी अर्थव्यवस्था और समाजवादी अर्थव्यवस्था के मध्यस्थ का रास्ता मिश्रित अर्थव्यवस्था सही है. पूंजीवाद के खात्मे तक आम जनता की लड़ाई जारी रहनी चाहिए ताकि इस देश को पूंजीवादियोंं के हाथों में जाने से बचाया जा सके.
- दिव्यांश
पूर्व छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय जमुई(बिहार)
पूर्व छात्र पटना कॉलेज (राजनीति विज्ञान विभाग)
वर्तमान छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय (हिन्दी पत्रकारिता)
Post a Comment