परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सभी बच्चों के लिए सामान बातें लागू होती है| उनको इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए|

आज बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित हुए है और दसवीं की भी परीक्षा परिणाम आज घोषित किए जा सकते है|दोनों बोर्ड के बच्चों के लिए सामान बातें लागू होती है| कई बच्चें होंगे जो तनाव ले रहे होंगे या अवसाद में जा चूके होंगे या इन परिस्थितियों के निकट होंगे| 
वो सोच रहे होंगे :-

•बोर्ड परीक्षा में मैं और अच्छा कर सकता था| 

•इतनी पढ़ाई की फिर भी मेरे अंक कम क्यों आए?

•कम अंक से उत्तीर्ण हुआ हूं घर वाले और रिश्तेदार क्या सोचेंगे?

•कम अंक से उत्तीर्ण हुआ हूं मेरे आगे का भविष्य क्या होगा?

•अच्छे अंक बहुत मायने रखते है लेकिन मुझे अच्छे अंक प्राप्त नहीं हुए है|

•लोग ताने देंगे तू तो अच्छे संस्थान में पढ़ रहा था फिर भी तुम्हारा परीक्षा परिणाम इतना खराब क्यों आया ?

परीक्षा परिणाम घोषित के बाद इस तरह के कई अन्य ख्याल बच्चों के मन में चल रहे होते है| परीक्षा परिणाम का समय छात्रों के संयम और धैर्य का समय होता है| आप परीक्षा परिणाम को लेकर ज्यादा चिंतित न हो इससे आपके मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है| आप इन सारी बातों को लेकर चिंतित होते है तो आप बेवजह अवसाद की ओर चले जायेंगे| इससे आपके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा और आपका नुकसान होगा|

परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद बच्चों के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना जरूरी है:-

•यदि आपके बुरे परिणाम आए है या कम अंक आए है तो उस पर विश्लेषण करें और आगे भविष्य में अच्छे परिणाम लाने के लिए खुद को तैयार करें|

•लोगों का काम है कहना उनको कहने दीजिए| आप अपने लक्ष्यों पर अडिग रहे और भविष्य में बेहतर करें|

•आप यदि अपने आसपास के माहौल से ज्यादा चिंतित है तो अपने किसी ऐसे साथी को चुने जो आपकी भावनाओं की समझ सके और उन्हे अपनी बाते साझा करें|

•अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और उसपर अभी से ही कार्य करने शुरू कर दे| जब आप अपने जीवन में एक सफल इंसान बन जायेंगे तो आपके अंकों को तरजीह न देकर लोग आपको सलाम करेंगे|

इस तरह के बातों का आपको ख्याल रखने की जरूरत है | परीक्षा परिणाम को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हो क्योंकि आपके पास क्षमता है प्रतिभा है आप सब कुछ हासिल कर सकते है| आपको यह ध्यान नहीं देना चाहिए की आपके अंक कितने खराब है| 

किसी ने क्या खूब कहा है:-
जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का।
फिर देखना फिज़ूल है कद आसमान का।।
डरना नहीं यहाँ तू किसी भी चुनौती से।
बस तू ही सिकन्दर है सारे ज़हान का।।

दिव्यांश गाॅंधी
22 जुलाई 2022

9 टिप्‍पणियां:

  1. पूर्ण रूप से सहमत हूं भाई । भविष्य के लिए खुद को और मजबूत बनाने का दौर है । #जय नवोदय 🙏

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. इसी में भलाई है भविष्य के लिए खुद को तैयार करे और अच्छे परिणाम पाए|<
      जय नवोदय ❤️

      हटाएं

राजनीति अल्पकालिक धर्म है और धर्म दीर्घकालिक राजनीति है" : डॉ. लोहिया

डॉ. राम मनोहर लोहिया भारतीय राजनीति के ऐसे प्रखर विचारक थे, जिन्होंने अपने समय में राजनीति और सामाजिक न्याय को एक नई दिशा दी। उन...

Blogger द्वारा संचालित.