कहानी रामविलास पासवान की खाकी से खादी तक का सफर

कहानी रामविलास पासवान की खाकी से खादी तक का सफर 
=====================
5 जुलाई 1946 को बिहार के खगड़िया जिले के एक गांव में जन्मे रामविलास पासवान 1969 में डीएसपी और विधायक बन गए थे। उनके पास मौका था वह सरकार नौकरी भी कर सकते थे और विधायक भी बन सकते थे। 

चुनाव के बाद अपने पिता जी का जिक्र करते हुए रामविलास पासवान कहते हैं, ‘चुनाव में मुझे जीत मिली और मैं विधायक बन गया। मेरे सामने धर्म संकट था कि डीएसपी में जाएं या सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर चुनाव ही लड़ें। बाबू जी नहीं चाहते थे कि मैं सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ूं क्योंकि इस पार्टी के कार्यकर्ता तो हमेशा जेल में ही मिलते थे। हमारे कार्यकर्ता लक्ष्मी नारायण थे तो मैंने उनसे पूछा। उन्होंने कहा कि आप सरकार बनना चाहते हैं कि सर्वेंट बनना चाहते थे। अब ये तो आपको तय करना है। फिर मैं बाबू जी की इच्छा से परे राजनीत में आगे बढ़ा।’

मंडल कमीशन को लागू करवाने में उनकी भूमिका
============================
मंडल कमीशन लागू होने से पहले बिहार एक ऐसा राज्य था जहां पहले से ही 1978 में जनता पार्टी के सरकार में मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर के नेतृत्व ने पहले ही अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण लागू किया था। जब वीपी सिंह ने मंडल आयोग के रिपोर्ट को लागू करने का फैसला लिया तो यह कार्य उप प्रधानमंत्री रहे देवी लाल को सौंपा,उन्होंने इस रिपोर्ट के संदर्भ में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई क्योंकि उनकी कोर जाट वोटर इससे बाहर थी। इसकी जिम्मेदारी उन्होंने उस समय के तत्कालीन समाज कल्याण मंत्री राम विलास पासवान के हाथों सौंपी और उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मौसम वैज्ञानिक कहे जाते थे रामविलास पासवान 
============================
वह विधायक का चुनाव जीतने के 8 साल बाद काफी चर्चा में आ गए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को साल 1977 के लोकसभा चुनाव में रिकार्ड 4 लाख मतों से जीत दर्ज किया। रामविलास पासवान एक प्रमुख दलित नेता के रूप में स्थापित हो चुके थे।

 उन्होंने 6 प्रधानमंत्रीयों के मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप काम किया। राजनीति के मौसम को मापने की शक्ति के वजह से ही वह राजनीति में " मौसम वैज्ञानिक" के रूप में जाने जाते रहे। रामविलास पासवास प्रधानमंत्री रहे वीपी सिंह, देवेगौड़ब, आईके गुजराल, अटल बिहारी वाजपेई,मनमोहन सिंह,वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में विभिन्न पदों पर कार्य चुके थे। वर्तमान में उनके सुपुत्र चिराग पासवान भी एनडीए सरकार में केंद्रीय मंत्री की भूमिका में है।

आज रामविलास पासवान जी जन्म जयंती है,उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।💐🙏

कोई टिप्पणी नहीं

राजनीति अल्पकालिक धर्म है और धर्म दीर्घकालिक राजनीति है" : डॉ. लोहिया

डॉ. राम मनोहर लोहिया भारतीय राजनीति के ऐसे प्रखर विचारक थे, जिन्होंने अपने समय में राजनीति और सामाजिक न्याय को एक नई दिशा दी। उन...

Blogger द्वारा संचालित.