हर चीज की मार्केटिंग वैल्यू है........

हर चीज की मार्केटिंग वैल्यू है........

दुनिया का ऐसा कोई काम नहीं है जिसकी मार्केटिंग वैल्यू नहीं हो. इसको समझने के लिए पहले अपने अंदर के हुनर को तलाशना होगा. आपके अंदर का हुनर (टैलेंट) क्या है? जिस दिन से आप अंदर के हुनर की तलाश कर लेंगे उस दिन से ही उसकी मार्केटिंग वैल्यू आपको दिखनी शुरू हो जाएगी.

टैलेंट बिकता है. उसके पैसे मिलते है आपको. अंदर के छिपे हुए हुनर को तलाशिए और उसपर काम करना शुरू कीजिए. गाली देना भी एक हुनर है. डांस,अच्छा बोलना,लिखना,पढ़ना, फोटोशूट आदि ये सभी टैलेंट का एक भाग है.

उदहारण के लिए Carriminati को चुनिए जिसने गाली देकर विडियोज बनाकर गाली के मार्केटिंग वैल्यू को बड़ा दिया. इसी श्रृंखला में Round2Hell, The Bakwas Talk (Hari Dubey) व कई और अन्य youtuber को इसमें आप शामिल कर सकते है. 

आप अच्छा खाना बनाते है उसकी विडियोज डालना शुरू कर दीजिए. डांस करते है,गाना गाते है, Vlog करना जानते है आदि उसकी विडियोज डालिए you tube पर. 

You Tube और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म के एल्गोरिथम को समझिए खुद को उस हिसाब से खुद को ढालिए. अपने ऑडियंस क्रिएट कीजिए इसके एवज में आपको सोशल मीडिया प्लेटफार्म पैसे देगी. आपको Paid Promotion आयेंगे उससे पैसे कमाइए.

बेरोजगारी ठप्पा लेकर घूमने से अच्छा की किसी एक फील्ड को चुनिए और उसमे जी तोड़ मेहनत कर के नाम और पैसे कमाइए.

पैसे से कुछ नहीं होता जिंदगी में सुकून होना चाहिए. ये सब कहने की बात है सुकून वैसे भी नहीं होगी जिंदगी में . पैसे होंगे तो दूसरों को मदद भी कर पाएंगे. थोड़ा बहुत जिंदगी में सुकून भी पा लेंगे.

हर चीज बिकता है दुनिया में जिस्म से लेकर शरीर का हर भाग और आपके अंदर का हुनर तक बस उसे बेचना आना चाहिए.

नोट: गाली वाला उदाहरण मात्र था ऐसे कई उदाहरण आपको दिख जायेंगे जिसके बदौलत कई लोग अपने अपने क्षेत्र में नाम कमा रहे है.
 -दिव्यांश गांधी

कोई टिप्पणी नहीं

राजनीति अल्पकालिक धर्म है और धर्म दीर्घकालिक राजनीति है" : डॉ. लोहिया

डॉ. राम मनोहर लोहिया भारतीय राजनीति के ऐसे प्रखर विचारक थे, जिन्होंने अपने समय में राजनीति और सामाजिक न्याय को एक नई दिशा दी। उन...

Blogger द्वारा संचालित.