न जाने और कितनी नाकाम कोशिश करेगी ये सरकार जवाहर नवोदय विद्यालय के मूलभूत सिद्धांत को नष्ट करने के लिए?
यह लेटर जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा जारी किया गया लेटर है जिसमें विषय में स्पष्ट तौर पर लिखा हुआ है PM SHRI School's के लिए एक अलग बैंक अकाउंट खोला जाए। चलिए ठीक है आप एक नहीं हजार बैंक अकाउंट खोलवाईये स्कूल के नाम पर लेकिन जवाहर नवोदय विद्यालय के नाम को आप किसी अन्य नाम में बदलने की कोशिश कर रहे है तो ये बर्दास्त नहीं होगा।
पूर्व में जिस तरीके से वर्तमान की सरकार ने जवाहर नवोदय विद्यालय को सैनिक स्कूल में बदलने की कोशिश की थी नवोदय विद्यालय के छात्र संघ (भैया,दीदी,शिक्षक व अन्य लोग) के उच्चतम विरोध के बाद उनकी मंशा फैल हो गई। नवोदय विद्यालय के मूल भावना के साथ यदि किसी भी तरह का खिलवाड़ होता है तो वो बर्दास्त करने लायक नहीं होगा।
आप 322 क्या सभी सभी जवाहर नवोदय विद्यालय को PM SHRI Schools के तर्ज पर मॉडल बनाए लेकिन जवाहर नवोदय विद्यालय के नाम के साथ कोई बदलाव किए बिना|
न जाने और कितनी नाकाम कोशिश करेगी ये सरकार जवाहर नवोदय विद्यालय के मूलभूत सिद्धांत को नष्ट करने के लिए?
पूर्व में नवोदय विद्यालय में 200रुपए फीस लागू किया गया फिर बाद में वर्तमान की सरकार ने इसी फीस में बढ़ोतरी कर के 600 रुपए और 1500 रुपए कर दिया।
सही मायने में माने तो जवाहर नवोदय विद्यालय का मूल स्वरूप है वो कुछ न कुछ बर्बाद हो चुका है।
PM SHRI SCHOOLS खोलने के लिए जेएनवी के अस्तित्व को खत्म करना कहा तक सही है?
क्या सही में नवोदय विद्यालय का नाम बदल कर PM SHRI SCHOOLS हो जायेगा?यह विचारणीय प्रश्न है|
(नोट:- अभी तक जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए 6वीं कक्षा का फॉर्म तक नहीं आया है।😑)
जवाहर नवोदय विद्यालय के नाम पर किस तरह के जुमले छोड़े जाते है यह भी इस लिंक के माध्यम से पढ़े|
https://www.facebook.com/566841516850573/posts/1631920597009321/?app=fbl
~दिव्यांश
पूर्व छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय जमुई(बिहार)
पूर्व छात्र पटना कॉलेज (राजनीति विज्ञान विभाग)
वर्तमान छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय (हिन्दी पत्रकारिता)
Post a Comment